Duniya ka Sabse Amir Aadmi Kon sa Share kharidta hai: आज के समय में हर कोई शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहता है। पिछले कुछ समय से शेयर बाजार के प्रति रिटेल निवेशकों का झुकाव बढ़ता जा रहा है। ज्यादातर लोग शेयर बाजार से पैसा नहीं कमा पाते हैं। कई बार कम अनुभव और बाजार की समझ न होने की वजह से शेयर बाजार में नुकसान उठाना पड़ता है।
लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो शेयर बाजार की नब्ज को अच्छी तरह से जानते हैं। यही वजह है कि उन्हें देश के सबसे बड़े निवेशकों में गिना जाता है। आज हम कुछ ऐसे लोगों के बारे में जानेंगे जो सबसे अमीर आदमियों में गिने जाते हैं। आइए जानते हैं पांच ऐसे शख्स (Duniya ka Sabse Amir Aadmi Kon sa Share kharidta hai) के बारे में जो शेयर बाजार में निवेश करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। वह एक तरह से वर्तमान समय में उन्हें शेयर बाजार का धनकुबेर कहा जाने लगा है l
राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला के नाम से ज्यादातर लोग परिचित होंगे। विशेष करके शेयर बाजार में रुचि रखने वाले लोग राकेश झुनझुनवाला के नाम से जरूर परिचित होंगे। शेयर बाजार में 40 साल से भी ज्यादा समय से इन्होंने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है। कहा जाता है कि वह जिस भी शेयर पर हाथ रखते हैं वह से दौड़ने लगता है। कई निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा दिए गए टिप को फॉलो करते हैं। शायद यही वजह है कि लोग राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वारेन बुफेट भी भी कहने लगे हैं।
बताया जाता है कि राकेश झुनझुनवाला जब मात्र 18 वर्ष के थे तभी सेवा शेयर बाजार में रुचि रखने लगे थे और इसमें निवेश करने लगे थे। राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने महज ₹5000 के साथ शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया था। उन्होंने 1985 में दलाल स्ट्रीट के सफर शुरू हुआ था।
तब बीएसई सेंसेक्स 150 अंक के स्तर पर बना हुआ था। राकेश झुनझुनवाला द्वारा एक इंटरव्यू में बताया गया कि 1998 में उनकी नेटवर्थ एक करोड़ थी जो 1993 में बढ़कर 200 करोड़ के बराबर हो गई। मौजूदा समय में झुनझुनवाला के पास कि नेटवर्क 36000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
राधाकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लेकिन उन्हें शेयर बाजार के बड़े निवेशक (Duniya ka Sabse Amir Aadmi Kon sa Share kharidta hai) के तौर पर जाना जाता है। वह एक सफल निवेशक के साथ एक सफल बिजनेसमैन है। राधाकिशन दमानी नाम की रिटेल चेन के मालिक हैं। कहा जाता है कि वहा राकेश झुनझुनवाला के गुरु हैं। उनके द्वारा दी गई टिप को लोग फॉलो करते हैं।
भारत में राधाकिशन दमानी को भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार में 1980 के दशक में निवेश करना शुरू किया था। उन्होंने इसकी शुरुआत ₹5000 निवेश करके की थी।
राधाकिशन दमानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं। इसलिए उन्हें मिस्टर वाइट एंड वाइट के नाम से भी जाना जाता है। शेयर बाजार में निवेश करने वालों को वह सलाह देते हैं कि हमेशा छोटी अवधि के लिए पैसा न लगाएं। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो हमेशा लंबे अवधि के लिए निवेश करें। वर्तमान समय में राधाकिशन दमानी इंडिया सीमेंट, ब्लू डार्ट जैसे कंपनियों में निवेश कर रखे हैं।
डॉली खन्ना
शेयर बाजार को पुरुषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र समझा जाता है। लेकिन एक महिला निवेशक भी इस क्षेत्र में अपनी पहचान बना ली है। चेन्नई की दिग्गज निवेशक डाली खन्ना शेयर बाजार में निवेश करके करोड़ों की कमाई कर रही हैं। वह अपने पति राजेश खन्ना के साथ मिलकर शेयर बाजार में निवेश करती हैं। बता दें कि डॉली खन्ना को लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है।डॉली खन्ना के अनुसार शेयर बाजार में सफलता के लिए किस्मत का साथ देना भी जरूरी है।
रामदेव अग्रवाल
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंधक निवेशक रामदेव अग्रवाल दलाल स्ट्रीट शेयर मार्केट के बेहतरीन खिलाड़ी बताए जाते हैं। उन्होंने 1983 में सीए की पढ़ाई पूरी की। उन्हें कई कंपनियों में नौकरी का ऑफर आया। लेकिन शेयर बाजार मे वह कैरियर बनाने का फैसला किये।
25 साल पहले उन्होंने लगभग 5 लाख रूपये शेयर बाजार में निवेश किया था। रामदेव का कहना है कि हमेशा उस कंपनी में निवेश करें जिसका बिजनेस अच्छा चल रहा हो क्योंकि जिस कंपनी का बिजनेस अच्छा चलता है उसका मैनेजमेंट भी अच्छा होता है।
अनिल कुमार गोयल
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक अनिल कुमार गोयल को स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करना पसंद है। वह क्वालिटी स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करके अच्छी कमाई करते हैं। बीएससी के कम से कम 30 कंपनियों में उन्होंने निवेश कर रखा है।